मोदी ने शिवराज से मांगी 25 सीट

भोपाल। भाजपा की केंद्रीय चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई को 25 सीटों का लक्ष्य दिया है।

पार्टी की प्रदेश इकाई ने भी उन्हें निराश न करने का आश्वासन दिया है। मोदी ने भाजपाध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर से गत गुरूवार को पार्टी सांसदों के लिए आयोजित रात्रि भोज के मौके पर प्रदेश के भाजपा सांसदों से चर्चा की। इस दौरान मोदी ने कहा कि मप्र से पार्टी को कम से कम से 25 लोकसभा सीटें मिलनी चाहिए।

प्रदेश के अधिकांश सांसदों ने अनौपचारिक बातचीत में मोदी की ओर से रखे गए इस लक्ष्य की बात स्वीकार की, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने सांसदों से कहा कि वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने मप्र की 25 सीटों पर कब्जा जमाया था। आगामी लोकसभा चुनाव में भी वह इस आंकड़े को फिर से छू सकती है। मोदी ने प्रदेश के नेताओं से कहा कि उनका पहला लक्ष्य विधानसभा चुनाव में जीत की हैटट्रिक लगाने का होना चाहिए।

ऐसा कर पाने की स्थिति में ही पार्टी लोकसभा चुनाव में 25 सीटें जीतने की स्थिति में होगी। मोदी ने प्रदेश इकाई को उन सीटों पर फोकस करने को कहा है जिन सीटों पर भाजपा ने 2004 के लोकसभा चुनाव में विजय प्राप्त की थी। 2004 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने छिंदवाड़ा, गुना, ग्वालियर और झाबुआ संसदीय क्षेत्र को छोड़कर प्रदेश की अन्य सभी सीटों पर अपना कब्जा जमाया था। प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें, वर्तमान में भाजपा के पास 16, कांग्रेस के पास 12 और बसपा के पास 1 सीट
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!