भोपाल। इन्दौर में आधीरात हो हुई गिरफ्तारी के बाद किसी भी संभावित हंगामे को ध्यान में रखते हुए जोधपुर पुलिस इन्दौर के किसी भी थाने में नहीं रुकी और एयरपोर्ट पहुंच गई। यहां लांज में सोफे पर सोकर आसाराम ने रात गुजारी। सुबह फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए।
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार कह रहे थे कि वो प्रक्रिया को पूरा सहयोग कर रहे हैं परंतु वास्तविकता क्या थी यह भी अंतत: खुलकर सामने आ ही गया। आसाराम जैसे आरोपी को गिरफ्तारी के बाद आधी रात गुजारने के लिए पूरे इन्दौर में पुलिस कोई स्थान मुहैया नहीं करा पाई। अंतत: जोधपुर पुलिस को यह जानते हुए कि फिलहाल कोई फ्लाइट नहीं है, उन्हे एयरपोर्ट लेकर जाना पड़ा, जहां हर पल संवेदनशील था एवं किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
खैर, जैसे तैसे रात गुजर गई। आसाराम बापू ने देवी अहिल्याबाई हवाईअड्डे के वेटिंग लांज में सोफे पर सोकर रात गुजारी। सुबह उन्हे हवाईजहाज से दिल्ली ले जाया गया, जहां से उन्हे जोधपुर ले जाएंगे।
