बडवानी। जिले के पाटी विकास खंड के अंतरसभा क्षेत्र में पिछले दिनों मार्च अप्रेल में अतिवृष्टी अनावृष्टी में इस क्षेत्र के ग्रामीण किसानो के खेतो की फसल बरबाद हो गई थी। इस क्षेत्र में भयंकर ओलावष्टी हुई थी, जिससे इन किसानो की हजारो की फसले नष्ट हो गई थी।
पाटी तहसील द्वारा पीडितो का सर्वे भी कराया गया जिसमे किसानो की हजार रूपए तक की फसले बरबाद हो गई सर्वे में किया गया फिर क्षेत्र के किसानो को पहली बार मे 1000 से 1500 रुपये दीये गये ष्षेष राषी बाद मे किसानो को देने कि बात कही किासनो को 150 तो किसी को 200 रू. तो किसी को 340 तक का मुआवजा राशी चेक के रूप में बांटी गई जो कि इन्हे गुमराह किया गया ओला पीडित किसानो ने इससे आदे से ज्यादा पैसा खेतो में खड़े होकर फोटो खीचवाने व मुआवजे के चेक के लिए बैको में खाते खुलवाने के लिए 500 रू. व सर्वे रिपोर्ट के लिए भी कई गुना पैसा बरबाद किया और प्रशासन ने भी उनके साथ धोखा किया और 150 तो किसी को 200 रू. का मुआवजा राशी का चेक बाटा कर जिससे सभी किसान आकोशित नजर आए और बडवानी जिला कलेक्टर कार्यलय में ईक्ठा होकर मुआवजा राशी के चेक वापस देने कि बात कही । वही अपर कलेक्टर एस के सकुनीया ने गाईडलाईन से भुगतान करने की बात कही ।