नि:शक्तजनों के लिए 14 हजार 515 नौकरियां

भोपाल। सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि नि:शक्तजन कल्याण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में मप्र देश में अग्रणी है। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नि:शक्तजन कल्याण के लिये गठित राज्य-स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

बैठक में अपर मुख्य सचिव अरुणा शर्मा भी मौजूद थीं। बैठक में बताया गया कि विभिन्न विभाग द्वारा नि:शक्तजन के लिये 14 हजार 515 पद चिन्हांकित किये गये हैं। इनमें से 1,106 नि:शक्त व्यक्ति को शासकीय सेवा में रोजगार मुहैया करवाया जा चुका है।

इसके अलावा 19 विभिन्न विभाग में तृतीय श्रेणी के 239 और चतुर्थ श्रेणी के 197 रिक्त पद पर भर्ती की प्रक्रिया प्रचलन में है। बैठक में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने सुझाव दिये कि उपरोक्त पदों पर भर्ती में जिला-स्तर पर स्थानीय नि:शक्तों को प्राथमिकता से नियुक्ति दी जाना चाहिये।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!