भोपाल। राजधानी के अलग-अलग दो इलाकों में अवैध गर्भपात के चलते जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को दो पैथालॉजी लैब पर छापा मारा। यहां सोनोग्राफी मशीनें सील की गई हैं।
सीएमएचओ डॉ.पंकज शुक्ला ने बताया कि सुल्तानिया अस्पताल के पास तलैया स्थित चावला डायग्नोस्टिक व चारबत्ती चौराहे पास स्थित चौकसे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अवैध गर्भपात कराए जाने की सूचना टीम को मिली थी।
सोमवार को टीम द्वारा उक्त सोनोग्राफी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान मालूम हुआ कि दोनों ही सेंटरों द्वारा दी जानी वाली रूटीन रिपोर्ट में 7-7 मामलों की जानकारी लोकल शासन को नहीं दी गई थी। डॉ. शुक्ला का कहना है कि दोनों क्लिनिक के मालिकों के खिलाफ पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। गत दिन पूर्व इसी तरह के मामले में ऊषा क्लीनिक की भी सोनोग्राफी मशीन पर सील की गई थी। मालूम हो कि अब तक कुल पांच जगहों पर टीम द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।