नयी दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया की लीडरशिप में चल रही राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत देश के 1 लाख से ज्यादा गावों तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है। यह जानकारी राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में मिली।
बिजली मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि 31 जुलाई 2013 की स्थिति के अनुसार योजना के तहत।,07,497 गांवों का विद्युतीकरण हो चुका है। आंशिक रूप से विद्युतीकृत 2,99,690 गांवों में भी गहन विद्युतीकरण के कार्य पूरे हो चुके हैं और 2.11 करोड़ बीपीएल घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिये जा चुके हैं।