सिंधिया को लेकर राहुल गांधी से नाराज हो गए दिग्विजय सिंह

नई दिल्ली। अंतत: दिग्विजय सिंह अपने मूल सिंधिया विरोध पर वापस लौट ही आए। उन्होंने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर सिंधिया के समर्थन में चल रहीं हवाओं का विरोध किया है। सनद रहे कि पिछले कुछ दिनों से वो पार्टीलाइन पर चलते हुए सिंधिया के साथ दिखाई दे रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जताते हुए मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों के चयन से खुद को अलग रखने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि वे किसी भी उम्मीदवार के नाम की पेशकश नहीं करेंगे। लेकिन पार्टी ने उनसे राय मांगी तो वे जरूर अपनी राय देंगे।

दिलचस्प है कि दिग्विजय सिंह का चुनावी राजनीति से संन्यास का दस साल का वक्त इसी साल खत्म हो रहा है। 2003 में उमा भारती के हाथों मिली हार के बाद दिग्विजय सिंह ने संन्यास की बात कही थी और तब से आज तक लगातार वो मध्यप्रदेश में अपने समर्थकों को सेट करते चले आ रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!