भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस क्यों नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की घोषणा कर देती। हम दो-दो हाथ करने को तैयार हैं।
मंगलवार को शिवपुरी और दतिया जिले में जनआशीर्वाद यात्रा निकालने पहुंचे सीएम ने दैनिक भास्कर के ब्यूरो से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी तक मैदान में उतरी ही नहीं है। हमारे सामने फिलहाल मैदान खाली है। जो आएगा उसे देख लेंगे।