भोपाल। मंगलवार को शिवपूरी जिले में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पैर फिसल गया। दरअसल, सभास्थल की ओर जाते समय वे हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन कर रहे थे। रास्ते में कीचड़ था।
उनका पैर कीचड़ पर पड़ने ही वाला था कि ऐनवक्त पर सुरक्षाकर्मियों ने उनका ध्यान इस ओर दिलाया। मुश्किल से मुख्यमंत्री संभल पाए। ..और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।