भोपाल। दैनिक वेतन भोगी व संविदा कर्मियों को नियमित करने, समयमान, वेतनमान, लिपिकों की हड़ताल अवधि का वेतन देने, रिटायरमेंट की आयुसीमा 62 साल करने समेत कई मांगों को लेकर कर्मचारियों ने मंगलवार को मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश भर से आए कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर नारेबाजी भी की।
इस मौके पर कर्मचारी कांग्रेस के विंध्याचल भवन स्थित दफ्तर में हुई सभा को कर्मचारी नेता वीरेंद्र खोंगल रमेशचंद्र शर्मा, एलएन कैलाशिया, अरुण द्विवेदी, अजय श्रीवास्तव, एमपी द्विवेदी आदि ने संबोधित किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीती 16 अप्रैल को सीएम हाउस में हुई बैठक में जो वादे किए थे, वे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।
खोंगल सातवीं बार प्रांताध्यक्ष प्रदर्शन के पहले विंध्याचल भवन परिसर स्थित दफ्तर में कर्मचारी कांग्रेस की प्रांतीय महासभा की बैठक हुई। बैठक में मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल को सातवीं बार संगठन का प्रांताध्यक्ष चुना गया।
चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी सुनील ठाकरे की मौजूदगी में प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों ने खोंगल को निर्विरोध प्रांताध्यक्ष चुना।
विवाद खत्म कर एक हो जाओ, फिर लड़ें सरकार से : महासभा की बैठक में कई कर्मचारी नेता कर्मचारी संगठनों को एकजुट होने की नसीहत देने से भी नहीं हिचके। निगम मंडल अधिकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष निहाल सिंह, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एमपी द्विवेदी ने कहा कि जिन कर्मचारी संगठनों में विवाद है, उन्हें अब एक हो जाना चाहिए। इस एकजुटता के बाद ही सरकार से लड़ाई लड़ी जा सकती है।