दोनों दोस्त मस्ती कर रहे थे, तभी एक ने चाकू निकाला और....

भोपाल। महज 700 रुपए की उधारी मांगने को लेकर मंगलवार शाम कमला नगर इलाके में एक युवक की उसके दोस्त ने सरेराह चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शीतला माता मंदिर, कोटरा निवासी आशीष दुबे उर्फ ढबरा उर्फ राजा (30) सेकंडहैंड मोबाइल की खरीद-फरोख्त के कारोबार से जुड़ा था। पूर्व में वह मिनीबस और मैजिक वाहनों में कंडक्टर था। तीन दिन पहले राजा ने राहुल नगर निवासी दोस्त नीरज खरे को 700 रुपए उधार दिए थे, जो सोमवार तक लौटाना थे। मांगने पर नीरज ने मंगलवार को देने का वादा किया। दोनों सुबह मिले और जमकर शराब पी।

इस दौरान दोनों में उधारी को लेकर कहासुनी हुई, बाद में दोनों अपने-अपने घर चले गए। शाम को दोनों फिर राहुल नगर स्थित देवी जी के चबुतरे पर मिले। जहां फिर विवाद शुरू हो गया। इसी बीच नीरज ने चाकू निकालकर राजा पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। राजा को तड़पता छोड़ नीरज फरार हो गया।

घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के परिचितों के अनुसार दुबे परिवार दूध के कारोबार से जुड़ा था, इस वजह से आशीष उर्फ राजा को ढबरा कहते थे। मृतक का एक भाई न्यूज पेपर की एजेंसी चलता है। जबकि एक अन्य भाई इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!