राजगढ़। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत पुरुष एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को जुलाई माह का वेतन अगस्त माह व्यतीत होने के बाद नहीं मिलने से स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है।
स्वास्थ्य कर्मचरियों ने बताया कि जुलाई माह में बच्चों की स्कूल फीस,यूनिफार्म सहित जुलाई और अगस्त माह में हिन्दू और मुस्लिम समाज के त्यौहार होने से परिवार पर आर्थिक बोझ रहता है । ऐसे में समय पर वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी के कारण मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
कल 30 अगस्त को दोपहर में कांग्रेस सांसद नारायणसिंह अमलाबे,विधायक पुरषोत्तम दांगी,हेमराज कल्पोनी,प्रियव्रतसिंह खीची के नेतृत्व में कलेक्टर आनंद शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एके दीक्षित को ज्ञापन दिया जावेगा एवं शीघ्र वेतन देने की मांग की जायगी।