राजेश शुक्ला/अनूपपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी. दूर स्थित सोनमौहरी में एक नव विवाहिता जोड़े ने अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। ज्ञात हो की 30 अप्रैल 2013 को ही इनका विवाह हुआ था, दोनो की लाशे उनके ही घर में अलग-अलग कमरों मे मिली।
बीते दिनों ग्राम सोनमौहरी में एक युगल जोड़े की मृत्यु हो गई जिसकी सूचना कोतवाली अनूपपुर को मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी मंजू किरण तिर्की, एएसआई पी.आर. तिवारी, एएसआई आर. डी सिंह धुर्वे, महिला प्रधान आरक्षक श्रीमती किरण मिश्रा, आरक्षक अब्दुल कलीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया जहां पर महिला की संदिग्ध अवस्था में नेहा चौधरी पति राजू चौधरी उम्र 20 वर्ष मृत अवस्था में पड़ी थी, जब पुलिस ने मृतिका के गर्दन में चोट के निशान देखे तो उसी दौरान पति राजू की तालाश करने लगी, काफी खोजबीन के बाद पता चला की अपने चाचा के घर में बनी अटारी पर उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
जब मृतिका के परिवार वालो से इसकी जानकारी मांगी गई तो उन्होने ने बताया कि सुबह जब नेहा सो कर नही उठी तो हमने गांव के ही झाडफूंक वालों को बुलाकर दिखाया जहां गुनियों ने बताया कि उसकी मृत्यु हो गई जिसकी हमने सूचना तत्काल पुलिस को दी, वहीं लड़की के मायके पक्ष के लोगो ने बताया कि मृतिका के पति राजू चौधरी शक्की था, और आये दिन अपनी पत्नि से कभी कभार मारपीट करता था, पुलिस ने दोनो मृतको के शव का पंचनामा कर शव का परिक्षण के लिये भेज दिया।