भोपाल। जोधपुर पुलिस यौन हमले के आरोपी आसाराम के जोधपुर के आश्रम को खाली कराने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने इस आश्रम को सील कर दिया गया है। उधर भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भोपाल और जोधपुर में मीडिया पर हुए हमले की निंदा की है।
आसाराम के जोधपुर आश्रम के बाहर बड़ी तादाद में आसाराम के समर्थक जमा हैं। वहीं आसाराम के आश्रम के बाहर पुलिसवालों ने भी कड़ी सुरक्षा कर दी है। पुलिस ने जोधपुर में धारा 144 लगाई है।
इसके साथ ही हरिद्वार में आसाराम के आश्रम के बाहर लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। यहां पहुंचे लोग आसाराम की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि मामले की जांच हो और आसाराम को जेल भेजा जाए।
इसके अलावा इलाहाबाद में भी आसाराम के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। यहां आसाराम के आश्रम के बाहर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। लोग मांग कर रहे हैं कि आसाराम को जल्द पकड़ा जाए और सजा दी जाए।
