भोपाल। किसी जमाने में अपनी हुंकार से सीएम को हिला देने वाले अध्यापक नेता मुरलीधर पाटीदार इन दिनों ना जाने किस दवाब में हैं कि अपने अधिकारों को भी भीख की तरह मांग रहे हैं। ना जाने किन कामों में व्यस्त हैं कि श्रीकृष्ण जन्मअष्टमी के अपडेट तीन दिन बाद दे रहे हैं।
इधर मध्यप्रदेश भर में समान काम समान वेतन की मांग को लेकर अध्यापक सर पर कफन बांधे तैयार बैठे हैं, उधर अध्यापकों के नेताओं को उन्हें सीएम से मुलाकात जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं देने तक का समय नहीं है। पूरी तरह से बिखर चुके अध्यापक संयुक्त मोर्चे के अब तक डटे प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार 31 अगस्त को सुबह 9 बजे के करीब अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि :—
साथियों श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी अवसर पर अध्यापक सयुक्त मोर्चे का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्रीजी से मिला ! सयुक्त मोर्चे की और से हमने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चोहान से भेट कर उन्हें श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी की बधाई देते हुए प्रदेश के तीन लाख अध्यापको की भावनाओ और बढ़ते आक्रोश से अवगत करवाते हुए केबीनेट द्वारा अध्यापको को समान कार्य समान वेतनमान देने के लिए गए निर्णय के आदेश बिना विसंगति के शीघ्र जारी करने की बात की गई !
इस मुख्यमंत्रीजी ने कहा है की प्रदेश के अध्यापको को निराश नहीं होने दूंगा और क्रमोन्नति प्राप्त अध्यापकों को बड़ा हुआ ग्रेड पे मिलेगा ! साथ ही क्रमोन्नति प्राप्त सहायक अध्यापक को 3200 , अध्यापक को 3600 एवं वरिष्ठ अध्यापक को 4200 रूपये का ग्रेड पे दिया जायेगा ! अंतरिम राहत की गणना भी उसी के आधार पर की जावेगी ! अध्यापको को वरिष्ठता का हक़ भी वरिष्ठता के क्रम में ही दिया जायेगा ! अध्यापको के समान कार्य समान वेतनमान के आदेश मध्यप्रदेश शासन द्वारा शीघ्र जारी कर दिए जायेगे ! मुख्यमंत्रीजी से इस चर्चा के दोरान प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव , वित्तसचिव श्री मनीष रस्तोगी आदि भी मोजूद थे !
आपका
मुरलीधर पाटीदार
इसके साथ ही श्री पाटीदार ने गर्व के साथ दो फोटो भी शेयर किए हैं जिसमें वो अपने अधिकारों के लिए सीएम के सामने गिड़गिड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप भी देखिए ये दोनों फोटोग्राफ्स

