भोपाल। संसद सदस्य प्रभात झा ने उपराष्ट्रपति महोदय के नाम लिखे एक पत्र में इनकम टैक्स अधिकारी अभिषेक तिवारी एवं सलिल खरे को कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बताते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझकर हमें बदनाम करने के लिए सुधीर शर्मा की डायरी के वो पन्ने उजागर किए जिनकी कोई उपयोगिता ही नहीं थी।
प्रभात झा ने अपने पत्र में लिखा है कि संसद सदस्यों की अपनी एक गरिमा होती है और किसी भी व्यक्ति की पर्ची में यदि कोई इशारा हो तो उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे उजागर नहीं कर सकता कि जिसके नाम दर्ज हैं वो सब दोषी ही हैं। श्री झा ने दावा किया कि श्री सुधीर शर्मा की ओर से उन्हें कोई हवाई यात्रा का लाभ नही मिला है और भारत सरकार की ओर से उन्हें मुफ्त मिलीं हवाई यात्राएं भी खर्च नहीं हुईं हैं। ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस को लीक की गई जानकारी, उन्हें केवल बदनाम करने का षडयंत्र मात्र हैं।
श्री झा ने उपराष्ट्रपति महोदय से संरक्षण की मांग करते हुए मामले की जांच के आदेश देने का अनुरोध किया है।