आमिर खान/टीकमगढ़। प्रिय भाईयों, बहिनों जनसुनवाई आना बंद करो, आप लोग इस जनसुनवाई में न आये, क्योंकि किसी भी समस्या को निपटाने की वजह और बिगड़ जाती है। मैं 10 बार से अधिक इस जनसुनवाई में आवेदन दे चुका हूं, लेकिन मेरी कोई नहीं सुनता यह बात भाजपा के टीकमगढ़ जिले के सह मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र जैन केशवगढ़ ने मीडिया के सामने कही। इसके साथ ही इन सभी बातों को उन्होंने एक पर्चे में छपवाकर जनसुनवाई में आवेदन देने वाले आये लोगों को वितरण करायें।
जहां मप्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए जनसुनवाई का आयोजन हर जिले में कराया जा रहा है, वहीं उनकी ही भारतीय जनता पार्टी के टीकमगढ़ जिले के सह मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र जैन केशवगढ़ ने इस जनसुनवाई को मात्र एक दुकान के रूप में साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह जनसुनवाई नहीं, बल्कि एक दुकान है, जो सुबह 11 बजे खुल जाती है और दोपहर 1 बजे बंद हो जाती है।
इस दुकान के दुकानदार भी अपनी कुछ बिक्री कर अपने ऑफिसों की कुर्सियों पर बैठकर मजे मारते हैं। इस दौरान बांटे गये अपील के पर्चे में छपा है कि, मेरे प्रिय भाईयों, बहिनों, मातायें एवं सभी जिलेवासियों। आप लोग इस जनसनुवाई में न आये, क्योंकि किसी भी समस्या को निपटाने की वजह और बिगड़ जाती है। मैं 10 बार से अधिक आवेदन दे चुका हूं, लेकिन मेरे एक भी आवेदन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। आप सब इसका जमकर एकजुट होकर विरोध करें।
उन्होंने आगे पर्चे में यह सब सीमा ताक पर रख दी की, जिस मु यमंत्री की वह बुराई कर रहे हैं, वह उनकी ही पार्टी के हैं और पर्चे में लिखवाया है कि विरोध इतना जोरदार हो कि टीकमगढ़ के परेशान लोगों की आवाज मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुन ले और शिवराज सिंह की कुर्सी हिल जाये, उसके बाद भी सुनवाई नहीं होती है, तो शिवराज की कुर्सी गिर जाये। इसके लिए जबाव देही होंगे टीकमगढ़ के भ्रष्ट आला अधिकारी, जो मु यमंत्री शिवराज सिंह सरकार को बदनाम कर अपनी जेबे भर रहे हैं। दोस्तों आप लोग जन सुनवाई में न आये, मु यमंत्री के पास जायें, जन सुनवाई का विरोध करें। उन्होंने कहा कि डरें नहीं हमारा देश आजाद है देश हमारा है हम भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को नहीं ब शेंगे।
आशीर्वाद यात्रा के दौरान बंटेगी सैकड़ों प्रतियां
उन्होंने मीडिया के सामने आकर खुल कर कहा कि इस जनसुनवाई में जो आज पर्चे बटवाये गये हैं, वह पर्चे जब मु यमंत्री शिवराज सिंह की आशीर्वाद यात्रा टीकमगढ़ आएगी, तब मैं सैकड़ों पर्चे उन्हें भेंट करूंगा और बता दूंगा कि भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारी किस तरह जनसुनवाई का मखौल उड़ा रहे हैं।
कांग्रेस ने की पुष्पेन्द्र की तारीफ
इस दौरान जब भाजपा सह मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र जैन केशवगढ़ जनसुनवाई में यह अपील के पर्चे लोगों को वितरित कर रहे थे, तभी इस मौके पर वहां कांग्रेस विधायक यादवेन्द्र सिंह बुन्देला पहुंचे, तो उन्होंने वह पर्चा उन्हें भी दिया, तो उन्होंने पुष्पेन्द्र जैन की तारीफ की और कहा कि अब शिवराज सिंह की हकीकत सामने आ गई है और उनकी ही पार्टी के लोग उनकी सरकार की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुष्पेन्द्र जैन ने अपना साहस दिखाते हुए यह काम किया है, मैं उनकी तारीफ करता हूं और अंत में विधायक श्री बुन्देला ने कहा कि मैं इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ मु यमंत्री के आगमन पर आंदोलन भी करूंगा।
जनसुनवाई में बैठे कलेक्टर को भी दिया पर्चा
यह तो ठीक है कि इतना नहीं, बल्कि पुष्पेन्द्र जैन केशवगढ़ ने जनसुनवाई आवेदन देने की वजह वह अपील का पर्चा कलेक्टर के हाथ में थमा दिया और कलेक्टर ने इस पर्चे को आवेदन स्वरूप पढऩा शुरू कर दिया, लेकिन आधा पर्चा पढ़ते ही उन्होंने उस पर्चे को अपनी डायरी के नीचे छिपाया, लेकिन इस पर्चे को छिपाने से क्या होगा, यह पर्चे तो पूरे शहर में बंट रहे हैं। इसके साथ ही जनसुनवाई में बैठे अन्य अधिकारी, कर्मचारी खूब उस पर्चे को पढ़ते नजर आए। इस पर्चे के बंटने से कुछ लोगों का रुझान भी जनसुनवाई कार्यक्रम की ओर से भटक गया और कुछ तो बिना आवेदन दिये ही अपने घर वापिस चले गये।