भोपाल। भाजपा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा आयकर विभाग की सुधीर शर्मा के यहां पड़े छापे की गोपनीय रिपोर्ट सार्वज्निक करने, प्रेस वालों को वितरित करने की शिकायत आज महानिदेशक आयकर को की गई। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डा. महेन्द्र सिंह चौहान ने शिकायत में कहा कि यह रिपोर्ट उद्योग मंत्री द्वारा चुराई गई है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डा. महेन्द्र सिंह चौहान आज आयकर भवन पहुंचे। उन्होंने महानिदेशक को एक ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी कि 29 जुलाई, 2013 को मध्यप्रदेश सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं भाजपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने सुधीर शर्मा एस.आर. गु्रप भोपाल पर आयकर विभाग ने जो छापा मारा था उसकी अप्रेजल रिपोर्ट जिसमें आयकर विभाग की मोहर लगी हुई है की छाया प्रतियां पत्रकारों को वितरित की। उनकी पत्रकार वार्ता विभिन्न टी.वी. चैनलों पर प्रसारित भी हुई।
डा. चौहान ने कहा कि आयकर विभाग के गोपनीय दस्तावेज का बाहर आना और भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा उसे वितरित करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। यह दस्तावेज चूंकि आयकर विभाग दे नहीं सकता इसलिए यह स्पष्ट है कि यह दस्तावेज चुराए गए है। इन चोरी हुए गोपनीय दस्तावेजों को उद्योग मंत्री और भाजपाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता मे न केवल उपयोग किया बल्कि इसे वितरित भी किया।
डा. चौहान ने पद गोपनीयता की शपथ लेने वाले एक मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष द्वारा किए गए इस कृत्य पर उनके विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा 381 (दस्तावेजों की चोरी करना, चुराई गई संपत्ति को बेईमानी पूर्वक प्राप्त कर अपने पास रखना एवं उपयोग करना) 411 एवं 120बी (षड़यंत्र रचकर जनता को गुमराह करना) के तहत रिपोर्ट दर्ज कराकर उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने को कहा है।