पूर्वमंत्री नाहटा ने फूंका बगावत का बिगुल, कर सकते हैं बीजेपी ज्वाइन

उमेश नेक्स/मंदसौर। कांग्रेस नेताओं की बात ही निराली है यहाँ संगठन हित नही निजी हितों पर चलती इनकी दुकानदारी है...? यहाँ सबके अपने अपने आका हैं और उन्ही आकाओं के भरोसे कई लोग संगठन के विपरीत ऐसे कई काम कर जाते है जो कांग्रेस संगठन को बदनाम करते है...?

ऐसे ही एक महाशय हर बार चर्चाओ में रहते है अपने नयेपन को लेकर...! लम्बे समय तक कांग्रेस में रह कर मंत्री बन कर अपना एक साम्राज्य खड़ा करने वाले कांग्रेसी नेता म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री श्रीमान नरेंद्र नाहटा इन दिनों अखबार की सुर्खियों में है...! लोग कह रहे है कि क्या नाहटाजी भाजपा में जा रहे है...?

हुआ यूं कि गत दिनों भाजपा नेता गडकरी का मंदसौर आगमन हुआ उनकी सभा के दोरान तम्बू गिरने से भाजपा कार्यकर्ताओं के घायल होने का घटनाक्रम हुआ और इसी दोरान कांग्रेस कार्यालय पर भी संघ कार्यकर्ताओं का हमला हुआ।

दोनों घटनाक्रम में एक बात चर्चा का विषय बन गई कि श्रीमान नाहटाजी जो की कांग्रेस के बड़े नेता के रूप में जाने जाते है वे जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई तोड़ फोड़ का विरोध तो दूर की बात मगर वहाँ झाँकने भी नही गये उल्टा उसी समय वे जिला अस्पताल पहुँचकर घायल भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले गये...? जिसे देख ऐसा लगा की नाहटाजी कांग्रेस के नेता है या भाजपा के...!

नाहटाजी का ये नयापन पहली बार नही दिखाई दिया इसके पूर्व भी नाहटाजी ने ये रूप दिखाया था जब अन्ना हजारे ने देशभर में कांग्रेस की यूपीए सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोला था तब भी कांग्रेस के इन नाहटाजी ने भ्रष्टचार? या यूं कहें कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के विरुद्ध अपने एमआईटी कालेज के हजारों छात्रों के साथ जंगी प्रदर्शन कर बगावत का बिगुल बजाया था...? तब कांग्रेस ने इन्हें संगठन में बड़ा ओहदा दिया था...!

यानि जब भी कांग्रेस में नाहटाजी का प्रभाव कम होता है उनका विश्वास कांग्रेस में कम होता है तो वे ऐसा कुछ करते है कि कांग्रेस में चिंता के बादल मंडराने लगते है और वही सब कुछ इस बार भी हुआ है...! जब मंदसौर से नाहटाजी को विधानसभा में टिकिट नही मिलने का पूरे आसार है क्योकि यहाँ से मिनाक्षीजी अपने समर्थक महेंद्र गुर्जर का नाम तय कर चुकी ऐसी चली बात है और मनासा में पहले ही नाहटाजी के साथ धक्का मुक्की और वहाँ मालाहेडा की चलती दबंगई है...?

ऐसे में नाहटाजी द्वारा एक बार फिर कांग्रेस को ब्लेकमेल करने की स्कीम लगाई है...? इनके नयेपन में हर बार यही बात सामने आई है ऐसा कांग्रेस के कर्मठ ईमानदार कार्यकर्ता कह रहे है...! इसी बात के हो रहे चर्चे है...?

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!