भोपाल। प्रदेश में सविदा शिक्षक भर्ती का प्रथम चरण पूर्ण हो गया है। सत्यापन में किसी कारण शेष रहे उमीदवार व कोर्ट केस प्रकरण का निराकरण भी हो चूका है। प्रदेश में हजारो पद अभी भी ख़ाली पड़े है। दूसरे चरण की भर्ती के लिए शासन कोई पहल करते नहीं दिख रहा है।
लाखों व्यापम पास और डीएड/बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी की बाट जो रहे है। जिला स्तर पर पंजीयन और आवेदन /सत्यापन /ऑनलाइन कौन्सिलिंग के लिए कम से कम 30 से 40 दिन चाहिए। सितम्बर माह में विधान सभा चुनाव की आचार संहिता के चलते भर्ती नहीं हो सकेगी। सरकार अगर 15 अगस्त के पूर्व दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दे तो आचार संहिता के पूर्व भर्ती पूर्ण हो सकती है।
इस भर्ती से जहां बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा वही सरकार को चुनावी फायदा भी। स्कूल में शिक्षकों के पहुचने से शिक्षकों की कमी भी दूर हो जाएगी। शासन के नुमाइन्दे अपनी कुम्भ करणी नींद से जागकर अगर शीघ्र दूसरे चरण की सविदा शाला शिक्षक भर्ती शुरू करते है तो यह सबके हित में होगा।
इन्द्रजीतसिंह नाथावत
बखतगढ़