भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक युवक ने ट्रक को बेतरतीब तरीके से चलाते हुए 40 से ज्यादा राहगीरों को रौंद दिया, जिनमें से सात लोगों की मौत हो गई है और 35 घायल हो गए. भीड़ ने थाने और अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के पन्नीलाल चौक क्षेत्र में ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए सड़क से जा रहे लोगों और खरीदारी कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग ट्रक की चपेट में आ गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 35 घायल हैं, जिन्हे विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी चालक अर्जुन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ लोगों का कहना है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक को अर्जुन ने अपने कब्जे में ले लिया था और उसने इस घटना को अंजाम दिया.
इस हादसे के बाद से कोतवाली थाना क्षेत्र में अफरा-तफरी है और लोग गुस्से में हैं. भीड़ ने कोतवाली थाना क्षेत्र व अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं प्रशासन के बिगड़ते हालात के मद्देनजर आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया है.
जानकारी के अनुसार त्योंहारों की खरीदारी के चलते सतना के बाजार ग्राहकों से खचाखच भरे हुए थे इसी वक्त करीब 5.20 मिनट पर बेकाबू ट्रक ने कहर बरपा दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ताजा खबरों के अनुसार पुलिस और प्रशासन के आला अघिकारी मौके पर पहुंच गए है और लोगों को सांत्वना देते हुए मामला शांत करने की कोशिश करने में जुटे हैं।