हरपालपुर। नगर की नालियां गायव होने से शहर भर की गंदगी ढोते नाले नालियां से बहकर आ रहा गंदा पानी लोगों के लिए समस्या पैदा कर रहा है नालियां चैक होने से घरो में घुसते पानी की समस्या उग्र रूप ले रही है वहीं रेलवे क्रासिंग के पास निचली बस्तियों में धुस रहा पानी समस्या बन रहा है एक ओर मप्र के मुख्यमंत्री द्वारा फायलेरिया व मलेरिया से बचाव के लिए तमाम तरह की योजनाओं पर प्रति बर्ष करोडों रूपये खर्च किये जा रहे है.
शासन प्रशासन द्वारा नगर परिषद और स्वास्थ विभाग को विशेष सावधानी व सर्तकता बरतने के आदेश दिये गए है .बावजूद इसके शहर के बांशिदों को बरसात में बहकर आ रहा नालियों का गंदा पानी घरों में घुसने पर मजबूरन हाथों से हाथों से निकालना पड रहा है वार्ड न0 14 नारायण आश्रम के सामने की नालियों के गायब होने से नालियो का गंदा पानी राजू जैन महमूद खा के घरों मे घुस रहा है.
जिससे जहां लोगों को निकलने में परेशानी उठानी पड रही है वहीं कीट पंतग अवारा जानवरों के उसमें विचरण करने से गंदगी व बीमारियां फैल रही है वहीं मकान को क्षति पहुंच रही है राजू जैन का कहना है कि कई मर्तबा नगर परिषद को इस समस्या से अबगत कराया कि नालिया चैक होने से शहर का जमा गंदा पानी बहकर घरों में घुस रहा है बढे बूडे बच्चों को कीचड में निकलने में परेशानी का सामना करना पड रहा है .नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता या लापरवाही कहे कि आज तक इस समस्या को गंभीरता से नही लिया है ।
इनका कहना है
नालियों के लिए सफाई दल गठित कर हमने अभियान चला रखा है शीध्र ही एक सप्ताह में ब्यवस्था में सुधार कर लिया जाये्रगा.
रमेशचन्द्र सक्सेना
सीएमओ