भोपाल। हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर जल्द दो नई पाम इंप्रेशन मशीन लगाई जाएंगी। इनके लगते ही यात्री एक बार में एक से ज्यादा रिजर्वेशन टोकन नहीं ले सकेंगे। साथ ही मशीन छेड़छाड़ करने वाले का तत्काल फोटो खींच लेगी और एसएमएस से रेलवे कंट्रोल बोर्ड को भेज देगी। 15 अगस्त के बाद मशीनें लगा दी जाएंगी।
कारगर साबित होगी मशीन : रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी केके दुबे का कहना है कि दलालों पर अंकुश लगाने में ये मशीनें काफी कारगर होंगी। इसके नए फीचर्स और पुरानी मशीनों के फॉल्ट दूर कर किए गए परिवर्तन आम यात्रियों को सहूलियत प्रदान करेंगे।
भोपाल स्टेशन के रिजर्वेशन आफिस में लगाई गई, मशीनों से छेड़छाड़ के बाद रेल मंडल के सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग ने मशीनों को फुल प्रूफ बनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में सबसे पहले मशीनों में सारे सेंसर लगाए जा रहे हैं। इन मशीनों से हर साइज के हाथ के पंजे लगाने पर आसानी से टोकन निकल सकेंगे।
वहीं, रेत, गिट्टी सहित अन्य कोई सामान का उपयोग मशीन को बिगाड़ने में नहीं हो सकेगा। वर्तमान में भोपाल स्टेशन पर लगाई गई मशीनों में छोटी हथेली वाला व्यक्ति टोकन प्राप्त करना चाहता है तो उसे समस्या हो रही है। इसे दूर करने के लिए कुछ सेंसर हाल ही में हटा दिए गए, जिसका फायदा दलाल उठाने लगे हैं।
हबीबगंज में लगने वाली मशीनों से यदि कोई छेड़छाड़ करता है तो उसका फोटो मशीन में लगाए जाने वाले कैमरे से खींच लिया जाएगा और एसएमएस रेलवे कंट्रोल व आरपीएफ कंट्रोल में रखे गए मोबाइल पर पहुंच जाएगा।