शिवराज सिंह को कैसे निपटाएं: कांग्रेस के 'दिल्ली वार रूम' में दिग्गजों का चिंतन

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए कमर कस चुकी कांग्रेस अब अपनी रणनीति को धार देने में जुट गई है। इस सिलसिले में शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के 'वार रूम' में प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसियों ने लंबी मंत्रणा की।

इसमें जहां चुनाव संबंधी विभिन्न समितियों के प्रारूप पर चर्चा हुई, वहीं तय हुआ है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा का जवाब कांग्रेसी दिग्गजों के जिलेवार जुटान से दिया जाएगा और इनमें प्रदेश सरकार के कथित भ्रष्टाचार को मुख्य हथियार बनाया जाएगा।

राजधानी के गुरूद्वारा रकाबगंज रोड स्थित वार रूम में कांग्रेस महासचिव व मध्यप्रदेश के प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, केंद्रीय शहरी विकास व संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ, केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और राज्यसभा सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी ने तकरीबन दो घंटे चुनावी रणनीति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में चुनाव से संबंधित विभिन्न समितियों के गठन पर चर्चा हुई। चुनाव संचालन समिति, आरोप पत्र समिति, मीडिया समिति और घोषणा पत्र समिति सहित एक दर्जन से अधिक समितियों का गठन किया जाना तय हुआ। इन समितियों के प्रारूप पर नेताओं ने चर्चा की।

इसके अलावा यह भी तय हुआ है कि पार्टी दिग्गजों का जिलेवार जुटान किया जाएगा और उसमें प्रदेश सरकार के कथित भ्रष्टाचार की पोल खोली जाएगी। तय कार्यक्रमों व चुनावी रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूरिया, अजय सिंह रविवार को मोहन प्रकाश फिर बैठक करेंगे। बैठक के बाद भूरिया ने बताया कि चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई।

सारे दिग्गज इसमें शरीक हुए और सभी ने अपने-अपने अनुभव व सुझाव साझा किए। बैठक का सार यह था कि कैसे भाजपा को प्रदेश की सत्ता से बेदखल किया जाए और प्रदेश की तंगहाल जनता को राहत पहुंचाई जा सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!