80 की जगह 8 नंबर चढ़ाने वाले 300 टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा ऐसे मास्टरों पर कार्रवाई करने की तैयारी है, जिन्होंने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की कॉपियां जांचते वक्त ध्यान नहीं दिया और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने से नहीं चूके। दरअसल, कुछ शिक्षकों ने 10वीं व 12वीं की कॉपी जांचते वक्त 80 की जगह 8 नंबर कॉपी जांचते वक्त चढ़ा दिए।

ऐसे ही करीब 300 मास्साबों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस साल इन शिक्षकों ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाओं की उतर पुस्तिकाओं को जांच तो दिया पर विद्यार्थियों के नंबर अच्छे से नहीं जोड़े। इसलिए अब उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा और आगे से कॉपियां भी नहीं जांच सकेंगे और ब्लेक लिस्टेड हो जाएंगे। इस तरह का कारनामा एक-दो नहीं बल्कि 300 से ज्यादा शिक्षकों का है। 

यह संख्या बढ़कर 500 तक पहुंच सकती है। कॉपियां जांचने में गलती करने वाले शिक्षकों की हकीकत हाल ही में माशिमं के अधिकारियों के सामने आई। करीब 55 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गए रि-टोटलिंग फार्म के बाद जब कॉपियां दिखवाई गईं, तो शिक्षकों की गलती सामने आने लगी। धीरे-धीरे यह संख्या 300 से ज्यादा तक पहुंच गई। इस गलती पर शिक्षकों पर जो जुर्माना किया गया है वह 20 रुपए प्रति नंबर है। इसका आशय है कि यदि किसी विद्यार्थी के दो नंबर बढ़े तो संबंधित शिक्षक पर जुर्माना 40 रुपए होगा। इसी तरह जुर्माना हजारों रुपए तक पहुंच जाएगा। इसका मुख्य कारण कई विद्यार्थियों के नंबर एक से लेकर 80 तक बढ़े हैं।

पिछले साल 80 हजार तक वसूले गए

माशिमं सूत्रों ने बताया कि पिछले साल तत्कालीन सचिव संतोष मिश्रा ने शिक्षकों पर प्रति नंबर 20 गुना तक जुर्माना किया था। इस वजह से शिक्षकों को 80 हजार रुपए तक भुगतना पड़े थे। लेक्चरर व प्राचार्य संघ सहित शिक्षक संगठनों के विरोध के चलते इस बार जुर्माने में कमी कर दी गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!