भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है, जो दिल्ली से नीमच जाकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था। मध्य प्रदेश पुलिस ने रविवार को इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर दो लाख रूपये नकद और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस का कहना है कि गत 17 अगस्त को स्थानीय सीआरपीएफ रोड पर एक पेट्रोल पंप मालिक पर गोली चलाकर वहां तीन लाख रूपये की लूट हुई थी।
जांच के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस को सूचना मिली कि यह वारदात को जिस गिरोह ने अंजाम दिया है उसमें दिल्ली के दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश रिंकू कुचबन्दिया और गोलू कुचबन्दिया शामिल हैं और ये नीमच आकर रूकते हैं तथा लूट करते हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस ने इस सूचना के आधार पर घेराबंदी कर इनके साथी रोहित जैकी उर्फ दुग्गा कुचबन्दिया एवं राकेश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी रिंकू कुचबन्दिया और गोलू कुचबन्दिया फरार हो गए। इनकी पुलिस तलाश कर रही है।