शिवराज गीता की कसम खाएं कि हमने भेदभाव किया: जयराम रमेश

ग्वालियर। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा केंद्र पर आर्थिक मदद के मामले में भेदभाव बरतने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गीता पर हाथ रखकर कह दें कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव किया है, तो वे इस आरोप को सच मान लेंगे।

रमेश ने कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश देश में अव्वल है। इसीलिए केंद्र ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए सर्वाधिक धन मध्य प्रदेश को दिया है। इसी तरह केंद्र की इंदिरा आवास योजना, मनरेगा, इंदिरा आवास योजना और महिला स्व सहायता समूह योजना में भी मध्य प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है।

बावजूद शिवराज सिंह चौहान केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं, तो उनसे पूछना चाहिए कि क्या वे गीता पर हाथ रखकर यह बात कह सकते हैं। जयराम रमेश रविवार को डीआरडीई में बायो डायजेस्टर टॉयलेट मॉडल देखने के लिए आए थे। रमेश ने कहा कि राज्य में लैंड रिकॉर्ड का कंप्यूटराइजेशन तो कर दिया गया है, लेकिन लैंड सर्वे और रिकॉर्ड का अपग्रेडेशन नहीं किया गया, जबकि देश में सबसे पहले लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन मध्य प्रदेश में शुरू किया गया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!