इंदौर। एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद संत आसाराम बापू रविवार को पहली बार सबके सामने आए। उन्होंने यहां सार्वजनिक तौर पर व्यंगात्मक अंदाज में कहा कि वे अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को कबूल करते हैं।
मगर अगले ही पल उन्होंने स्वयं को निर्दोष बताया। उन्होंने खुद से ही सवाल किए और खुद ही जवाब भी दिए। वो दोनों भूमिकाएं एक साथ निभा रहे थे, इधर खुद मीडियाकर्मी बनकर सवाल करते और उधर खुद आसाराम बनकर जवाब देते।
इस दौरान एक बार फिर उन्होंने मीडिया की खिल्ली उड़ाई और बिना कोई तर्क दिए इस विषय को लेकर कुछ उपक्रम किए। कुल मिलाकर आसाराम ने मीडिया को मसाला उपलब्ध कराया एवं भ्रम पैदा करने का प्रयास किया।
नाबालिग लड़की द्वारा लगाए गए आरोप पर आसाराम ने व्यंगात्मक अंदाज में कहा, "मैं तो अब तक के सारे गुनाहों को स्वीकार करता हूं। जो सच्चाई होगी वह सामने आ जाएगी। उन्होंने पीड़िता व उसके परिवार को बरसाती मेंढक भी कहा।