सरकारी बैंकों में 56,022 नौकरियां

नई दिल्ली। पब्लिक सेक्टर यानी सरकारी बैंकों में कई ग्रेड में कुल 56,022 एंप्लॉयीज की कमी है। बैंकों में इन पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मार्च 2013 तक पब्लिक सेक्टर के 25 बैंकों में ऑफिसर ग्रेड में कुल 23,794 पोस्ट खाली थे।

इनमें से 5,815 पोस्ट सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा में खाली हैं। सिंडिकेट बैंक में अधिकारी लेवल के 1,500 पद खाली हैं। इसी तरह, आंध्रा बैंक में ऑफिसर ग्रेड के 1,484, बैंक ऑफ इंडिया में 1,473, इलाहाबाद बैंक में 1,450, पंजाब एंड सिंध बैंक में 1,454 और पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी लेवल के 1,119 पोस्ट खाली हैं।

सूत्रों ने बताया कि एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों सहित कई बैंकों में क्लर्क ग्रेड के कम से कम 22,347 पोस्ट खाली पड़े हैं। इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा पोस्ट बैंक ऑफ बड़ौदा में खाली हैं। यहां क्लर्क ग्रेड के 3,615 पोस्ट खाली हैं। इसके बाद इलाहाबाद बैंक में 2,627, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर में 2,500, पंजाब नेशनल बैंक में तकरीबन 2,200 और बैंक ऑफ इंडिया में 1,468 पोस्ट खाली पड़े हैं। ये डेटा 2012-13 के आखिर तक के हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सब-स्टाफ लेवल पर सरकारी बैंकों में लगभग 9,881 पोस्ट खाली हैं। करेंट फाइनैंशल ईयर में सरकारी बैंकों में लगभग 50,000 एंप्लॉयीज की भर्ती होनी है। फाइनैंस मिनिस्टर पी चिदंबरम ने जून में पीएसयू बैंकों के हेड के साथ बैठक के बाद कहा था,' इस साल सरकारी बैंक 10,000 नई ब्रांच खोलेंगे। इन्हें ध्यान में रखते हुए बैंक भर्ती भी करेंगे। कुल मिलाकर बैंक मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 50,000 लोगों को हायर करेंगे।'

फाइनैंशल ईयर 2012-13 में पब्लिक सेक्टर बैंकों ने तकरीबन 63,000 लोगों को हायर किया था। इस दौरान देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 21,000 क्लर्क और 1,200 ऑफिसरों की भर्ती की थी। दूसरे सरकारी बैंकों में 22,000 ऑफिसर और 20,000 क्लर्क की भर्ती हुई थी। पब्लिक सेक्टर बैंकों में मैनपावर मैनेजमेंट सुधारने के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री ने हाल में 19 सरकारी बैंकों में बैंकिंग ऑपरेशन की देखरेख के लिए कुल 442 जनरल मैनेजर रखे जाने का प्रस्ताव किया था।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!