भोपाल। हबीबगंज थाना पुलिस ने शनिवार रात पेट्रोलिंग के दौरान इलाके से गुजर रही एक कार को रोककर उससे दस पेटी देशी शराब बरामद की है। जिस कार में शराब की तस्करी की जा रही थी, उस पर आरोपियों ने 'मध्य प्रदेश शासन' लिख रखा था। पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी फरार है।
थाना प्रभारी जीपी अग्रवाल ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने स्टाफ के साथ इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी 12 नंबर स्टाप, इंद्रा नगर के पास संदिग्ध इंडिगो कार एमपी 04 टीए 2553 को रोका। कार की नंबर प्लेट पर 'मध्य प्रदेश शासन था। जब कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से दस पेटी देशी शराब मिली।
इसके बाद पुलिस ने कार में सवार शिवनगर हिनोतिया अशोका गार्डन निवासी मान सिंह पुत्र बाबूलाल लोधी एवं इंद्रा नगर निवासी शालीगराम पुत्र राजाराम पाटिल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान आरोपियों का एक साथी महिला आशा दामले मौके से फरार हो गई। बताया जाता है कि आरोपी महिला पूर्व में पार्षद का चुनाव हार चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।