असाराम समर्थकों का मीडिया पर हमला, मुंह छिपाकर भागे इन्दौर

भोपाल। खबर आ रही है कि आज शाम दुष्कर्म के आरोपी आसाराम ने भोपाल से दिल्ली भागने की कोशिश की, लेकिन देरी हो जाने के कारण फ्लाइट तक नहीं पहुंच पाए। पीछा कर रही मीडिया ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही कवर कर लिया। बौखलाए समर्थकों ने मीडिया पर हमला कर दिया। बाद में आसाराम इन्दौर फरार हो गए।

अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कभी सूरत, कभी मुम्बई, कभी भोपाल और इन्दौर भाग रहे आसाराम ने आज देरशाम दिल्ली भागने की कोशिश की। वो अपने आश्रम से एक बंद कार में एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। आश्रम के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों ने उनका पीछा किया, लेकिन आसाराम सफलतापूर्वक एयरपोर्ट के अन्दर जा पहुंचे। 

यहां वो दिल्ली जाने में सफल नहीं हो पाए, क्योंकि दिल्ली की फ्लाइट का चैकइन टाइम खत्म हो चुका था। निराश आसाराम एयरपोर्ट से जैसे ही वापस पलटे, बाहर मीडिया का हुजूम खड़ा मिला। बौखलाए आसाराम ने अपने समर्थकों को संकेत किया और समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में दैनिक भास्कर के फोटो पत्रकार सहित दो अन्य फोटो पत्रकार शिकार हुए एवं एक टीवी चैनल की ओवी वेन को नुक्सान पहुंचा। आसाराम समर्थक बड़ी संख्या में थे और उन्होंने मीडियाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके चलते कई कर्मियों के कैमरे आदि टूट गए हैं। इतना ही नहीं आसाराम के समर्थकों ने आश्रम में खड़े मीडिया के वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

आक्रोशित मीडिया ने आसाराम के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस हंगामे की सूचना मिलने के बाद आसाराम चुपके से इन्दौर के लिए फरार हो गए। देवास नाके पर उन्हे मुंह पर कपड़ा रखकर जाते हुए देखा गया। बाद में इन्दौर की मीडिया ने इसकी पुष्टि भी कर दी। 

सनद रहे कि इन्दौर में मंत्री कैलाश​ विजयवर्गीय का संरक्षण आसाराम को प्राप्त है परंतु आज सुबह नरेन्द्र मोदी के निर्देशों के बाद बीजेपी ने आसाराम से किनारा कर लिया है। अब देखना यह है कि आसाराम के लिए यह शनिवार कैसा गुजरता है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!