गुना। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के स्थानीय प्रशासन राज्य मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल के समर्थकों के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मानपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान झड़प हो गई। इस दौरान अग्रवाल अपना भाषण अधूरा ही छोड़कर आगे बढ़ गए जबकि सिंधिया अपना भाषण नहीं दे पाए।
गुना जिले के मानपुर गांव में सिंधिया और अग्रवाल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और अध्यक्ष के रूप में मंच पर एक साथ थे। मंच से तीन वक्ता अपनी बात कह चुके थे और अग्रवाल ने अपना भाषण शुरू किया। भाषण में मंत्री अग्रवाल ने जैसे ही राज्य शासन द्वारा शुरू की गई अटल ज्योति योजना का गुणगान शुरू कर जनता से 24 घंटे बिजली मिलने के बारे में पूछा। उसी समय एक किसान ने बिजली नहीं मिलने की बात कही और जनता ने भाषण के बीच में हूटिंग करते हुए सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
इसी समय मंत्री अग्रवाल के समर्थकों ने भी शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। समर्थकों में तीखी नोंक झोंक होती देख सिंधिया ने जनता को शांत करने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने तो अग्रवाल ने अपना भाषण बीच में ही छोड़ दिया और सिंधिया बिना भाषण दिए ही अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। बाद में अग्रवाल भी दूसरे कार्यक्रम में पहुंचे और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्यक्रम का भूमि पूजन कर अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए रवाना हो गए।