भोपाल। वह दोस्ती के नाम पर दगाबाज निकला। दिल्ली में पोस्टेड भोपाल निवासी डॉक्टर ने आगरा की महिला चिकित्सक की फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बना दी। इसके बाद ट्रिक फोटोग्राफी से तैयार उसकी अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दीं।
डॉक्टर के नाम से उसके दोस्तों से चैटिंग शुरू कर दी। जानकारी ने चिकित्सक के होश उड़ा दिए। आरोपी के खिलाफ न्यू आगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
दिल्ली के साकेत सिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. यतीश सक्सेना, भोपाल में राज होम्स मिनाल रेजीडेंसी के रहने वाले हैं। उन्होंने भोपाल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी किया है। मेडिकल कॉलेज में करीब पांच साल पूर्व यतीश सक्सेना की मुलाकात बल्केश्वर निवासी मेडिकल छात्रा से हुई। दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।
इसके बाद डॉक्टर यतीश उस पर शादी का दबाव बनाने लगे, लेकिन महिला चिकित्सक ने शादी से इन्कार कर दिया। एमबीबीएस और गायनिक में विशेषज्ञता की डिग्री की लेने के बाद वह आगरा लौटकर अपनी प्रैक्टिस करने लगीं। इस दौरान डॉक्टर यतीश सक्सेना बराबर उनके संपर्क में रहे, लेकिन साथी चिकित्सक के तैयार न होने से क्षुब्ध डॉक्टर यतीश ने कुछ महीने पूर्व फेसबुक पर महिला डॉक्टर की फर्जी प्रोफाइल बनाई और गड़बड़ी शुरू कर दी।
जब महिला डॉक्टर की अश्लील तस्वीरें लोड हुईं तो कुछ साथी डॉक्टरों ने मामले की जानकारी दी। इसके बाद महिला चिकित्सक ने मामले की साइबर सेल में शिकायत कर अपनी फर्जी प्रोफाइल हटवाई। साथ ही न्यू आगरा थाने में यतीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। न्यू आगरा पुलिस की टीम ने बुधवार रात दिल्ली से डॉक्टर यतीश सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष न्यू आगरा आशीष कुमार के अनुसार आरोपी डॉक्टर को जेल भेज दिया है।