भोपाल । नव नियुक्त महिला अध्यापक अब एक से दूसरे निकाय में शनिवार रात तक अपनी पोस्टिंग में परिवर्तन कर सकेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने उन्हें 10 अगस्त तक की रात 11.55 बजे तक नए पोस्टिंग प्लेस का ऑप्शन देने का मौका दिया है।
वे यह परिवर्तन उनके द्वारा मांगे जाने वाले स्थान पर पद खाली होने पर ही व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में आए नंबरों की मेरिट के आधार पर केवल एक बार ही बदल सकेंगी। वे यह परिवर्तन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कर सकेंगी। इसके अलावा वे श्रेणीवार, रिजर्वेशन वार और विषयवार पद खाली होने पर पोस्टिंग में परिवर्तन किया जा सकेगा।
ऑप्शन देने के बाद महिला अध्यापकों को 23 अगस्त को जारी की जाने वाली सूची से पता चल जाएगा कि उनकी पोस्टिंग का नया स्थान कहां है। यह सूची भी उन्हें एमपी ऑनलाइन पर ही देखने मिलेगी। यह सुविधा उन्हीं महिला अध्यापकों को मिलेगी, जिन्होंने किसी निकाय विशेष में पोस्टिंग मिलने के बाद ज्वाइन कर लिया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी एजुकेशन पोर्टल ऑफ एमपी आनलाइन पर उपलब्ध करवा दी गई है। खाली पद होने पर यदि महिला अध्यापक निकाय के भीतर स्थान परिवर्तन के इच्छुक हैं अथवा अन्य निकाय में श्रेणीवार, आरक्षण वार व विषयवार पद उपलब्ध है तो वे इस प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगी।