आकाश राय/हरपालपुर। करीब 10 किमी दूर देवरी बांध पर इन दिनों चमत्कार को नमस्कार करने वाला अजीवो गरीब वाक्या देखने सुनने को मिल रहा है इसे आस्था का सैलाब कहें या अंधविश्वास जहां पर हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है।
उल्लेखनीय होगा कि उप्र के पनवाडी ब्लाक के बुढेरा गांव में आज से कुछ बर्ष पूर्व गूंगे बहरों के साथ टीबी कैंसर जैसे लाईलाज रोग को पत्ती गुड व पानी पिलाकर ठीक करने का दावा करने वाले महाराज को स्वप्न में भगवान ने ऐसा करने को कहा ऐसा गांव वालों का कहना था आज उस स्थान खूब धन वर्षा हुई थी आज वह स्थान समय बीतने के बाद विस्मृत सा हो गया।
यह है मामला
मउरानीपुर रोड देवरी बांध के में आज से 15 वर्ष पूर्व इच्छाधारी नाग नागिन के जोडे में नागिन की वाहन से कुचलने पर मौत हों गयी थी कुछ समय बाद ग्राम चिरवारी में एक धोबी परिवार में जन्मी लडकी ज्योति 17 वर्ष ने शादी करने से मना किया पर परिवार वालों ने राहुल नाम के लडकी से गत अप्रैल मई माह में देवरी बांध में उसकी कर दी। बताते है ज्योति की शादी के बाद वह अजीब तरह की हरकते करने लगी उसे झांसी के अस्पतालों में दिखलाया गया जहां पर अल्टा्रसाउण्ड कराया गया पर रिर्पोट में नार्मल निकला। घर आकर ज्याति खेलने लगी जिस पर गांव वालों के पूछने पर लडकी ने अपने पूर्व जन्म की दास्तां बंया की गांव वालों के अनुसार रात्रि में लडकी के पास सर्प आने और बात करने की बाते कही जा रही है।
यह भी कहा जा रहा है लडकी ज्योति के भभूत देने पर लोग बीमारी से मुक्त हो रहे हैं। आपको बताते चलें कि ऐसा लडकी द्वारा कहा गया है कि रविवार नागपंचमी के दिन पहाडिया पर खाली पडे शिव मंदिर में हमारी स्थपना करा दे वर्ना हम समाधि ले लेगे । स्थल पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड बढ रही है।