भिंड। समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर बुधवार दोपहर शहर में अध्यापकों ने एक रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार एलके पांडे को ज्ञापन दिया। साथ ही, सभी अध्यापक एक सुर में बोले कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देंगे।
रैली को संबोधित करते हुए राज्य अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2008 चुनाव के समय वादा किया था कि शिक्षकों को समान कार्य, समान वेतन दिया जाएगा, लेकिन काफी समय गुजरने के बाद भी जब यह वादा पूरा नहीं हुआ, तो अध्यापकों ने आंदोलन शुरू किया।
इस पर 26 अगस्त 2013 को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित किया कि अध्यापकों को अलग-अलग किस्तों में वेतन दिया जाएगा, जो कि हमारे साथ एक छलावा है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक इसे संशोधित नहीं करती है, तब तक वे राज्य की भाजपा सरकार का विरोध करेंगे। साथ ही, आगामी चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देंगे।
इस दौरान टीकम सिंह कुशवाह, गिर्राज सिंह भदौरिया, सतेंद्र सिंह कुशवाह, शैलेंद्र सिंह कुशवाह, राम सिंह गोरमी, सतेंद्र गोयल, उपेंद्र भदौरिया, राजेंद्र गोयल, देशराज गोयल, विनोद गोयल, रामकुमार तिवारी, बदन सिंह बघेल, अजय सिंह भदौरिया, अशोक सिंह चौहान, संतोष लहारिया आदि मौजूद रहे।