भोपाल। घड़ी के साथ साथ आसाराम की धड़कनें भी बढ़ रहीं हैं। शुक्रवार को जोधपुर पुलिस के सामने पेश होने से पहले उनके बीमार हो जाने की सूचना दी गई है। इलाज के लिए किसी स्थानीय चिकित्सक की मदद नहीं ली जा रही बल्कि पूना से वैद्य बुलाया गया है।
आसाराम के पुत्र नारायण स्वामी ने अभी अभी मीडिया के सामने आकर कहा है कि कि बापू बीमार हैं, इसलिए आज उनकी दिल्ली जाने की टिकट केंसिल करा दी है। वे भोपाल में आराम कर रहे हैं । ठीक होने पर जोधपुर पुलिस की जाँच में सहयोग करेंगे ।
नारायण स्वामी ने अपनी बात कही, लेकिन मीडिया के किसी सवाल का जबाव नहीं दिया और उठकर चले गए हैं।