भोपाल। छिन्दवाडा के सहायक शिक्षको ने आज दिनांक से 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) तक अपनी दो सूत्रीय माँगो को लेकर काली पट्टी लगा कर अध्यापन कार्य करने का निर्णय लिया हैं।
सहायक शिक्षको का कहना है कि शासन ने उनके साथ सौतेला व्यवहार किया है वे 30 से 35 वर्षो से सिर्फ एक पद पर कार्य करते चले आ रहे है योग्यता होते हुए भी उन्हे पद्दोन्नति नही मिली और अब राज्य शिक्षा सेवा से भी वंचित कर दिया है जो सहायक शिक्षको के साथ अन्याय है। 5 सितम्बर तक शासन पद्दोन्नति एवं राज्य शिक्षा सेवा में शामिल किए जाने का निर्णय ले अन्यथा सहायक शिक्षकों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।