स्कूल की खुली पड़ी पानी की टंकी में छात्र डूबा, दर्दनाक मौत

सीहोर। नवदीप हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रशासन की लापरवाही एक स्टूडेंट के लिए जानलेवा साबित हुई। मात्र 5 वर्ष आयु का एक स्टूडेंट पानी की टंकी में जा गिरा। वो तड़पता रहा, लेकिन कोई मदद नहीं की गई। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मात्र मर्ग कायम कर मामले को दबाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

मंडी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बिजौरी निवासी प्रमोद सेन का पाँच वर्षीय पुत्र गौरव मंडी में पीठे के समीप स्थित नवदीप हायरसेकेडरी स्कूल में केजी वन में अध्यनरत् था। बताया जाता है कि शुक्रवार को गौरव सेन रोजाना की भांति स्कूल आया था स्कूल में पीने के पानी के लिए कक्षा से बाहर गया गौरव यहां पानी की टंकी में गिर गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को दबाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

स्कूल प्रबंधन की ओर से पुलिस ने अभी तक ना तो किसी को गिरफ्तार किया है और ना ही हिरासत में लिया है। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक शिक्षा विभाग की ओर से भी किसी जांच की घोषणा नहीं की गई है, जबकि ऐसे लापरवाह और जानलेवा स्कूलों की मान्यताएं समाप्त कर देने के नियम मौजूद हैं।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!