भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी आए आसाराम ने अपने खिलाफ दर्ज रेप के मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को साजिशकर्ता करार दिया है, लेकिन इधर भाजपा ने आसाराम से हाथ झटक लिया है और उनकी गिरफ्तारी के रास्ते आसान हो गए हैं।
ईसाई मां बेटे के इशारे पर फंसाया है मुझे: आसाराम
अपने संबंधी के अंतिम संस्कार के लिए भोपाल पहुंचे आसाराम बापू ने गुरुवार को कहा कि उन्हें इसाई मां-बेटे के इशारे पर फंसाया जा रहा है. पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि क्या आपको इस विवाद के पीछे साजिश नजर आती है, तो उनका जवाब था, 'मैं आपको क्या बताऊं, मैं किसी पार्टी का विरोध नहीं करना चाहता, मुझे लोग बताते हैं कि मैडम और उनके सुपुत्र के इशारे पर यह सब हो रहा है. ठीक है करने दो, जो वे करना चाहते हैं. उन्होने कहा, 'पिछले साढ़े चार सालों से धर्मान्तरण वालों को इनका 'सपोर्ट' है, ऐसा लोग बताते हैं'
मोदी का आदेश: आसाराम का सपोर्ट बंद करो
नई दिल्ली। बीजेपी की कैंपेन कमिटी के चेयरमैन मोदी ने इस बारे में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से बात की है। मोदी ने उनसे कहा कि वह सभी प्रवक्ताओं और नेताओं को हिदायत दी जाए कि कोई भी आसाराम बापू का बचाव न करे। मोदी ने इस मामले में पार्टी नेताओं के लिए लक्ष्मण रेखा भी खींच दी है कि कोई भी पार्टी लाइन से इतर बयान नहीं देगा। इस मामले पर पार्टी का स्टैंड यह है कि अभी जांच चल रही है और कानून अपना काम करेगा। मोदी ने चेताया है कि किसी भी नेता या प्रवक्ता के बयान से ऐसा नहीं लगना चाहिए कि बीजेपी आसाराम बापू का पक्ष ले रही है। सनद रहे कि मध्यप्रदेश के तीन नेता उमा भारती, कैलाश विजयर्गीय एवं प्रभात झा ने आसाराम का खुला समर्थन किया था। घबराए आसाराम गिरफ्तारी से बचने के लिए कैलाश विजयर्गीय के पास इन्दौर तक पहुंच गए थे।
कैलाश विजयर्गीय ने लिया यूटर्न
मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कहा कि संत आसाराम मामले में कानून को अपना काम करने देना चाहिये। विजवर्गीय ने गुरुवार को कहा कि वे नहीं कह रहे हैं कि संत आसाराम सही हैं या गलत. लेकिन उनका मानना है कि इस मामले में कानून को अपना काम करने देना चाहिये। सनद रहे कि कैलाश विजयर्गीय इस मामले में आसाराम को अतिरिक्त सहयोग कर रहे थे।
आसाराम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तैयारी
जोधपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने कल देर रात यहां संवाददाताओं से कहा कि हम उन्हें जारी समन की अंतिम समय सीमा के आधार पर 30 अगस्त तक इंतजार करेंगे और यदि वह तब तक पेश नहीं होते हैं तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक दल भेजेंगे।
72 वर्षीय आसाराम ने जोधपुर में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने की समय सीमा बढाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि 19 सितंबर तक उनके कई पूर्व निर्धारित धार्मिक कार्यक्रम हैं।
आशीर्वाद के बहाने मेरे अंगों को भी छुआ था आसाराम ने
रायपुर।। छ्त्तीसगढ़ के रायपुर की एक लड़की ने भी आसाराम बापू द्वारा यौन शोषण की बात कही है। घटना काफी पुरानी है और लड़की ने कहा है कि उस समय वह बच्ची थी और इस घटना के बारे में किसी को कुछ बता नहीं पाई थी। लेकिन अब उसने इस बात का खुलासा किया है।
लड़की ने बताया, 'घटना 2004 की है। उस वक्त में 10वीं में पढ़ती थी। आसाराम बापू रायपुर आए हुए थे। लड़की ने आरोप लगाया कि आशीर्वाद देते हुए बापू ने मेरे साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने मुझे और दूसरी लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स को गलत ढंग से छुआ।' उस वक्त मैं बच्ची थी और वह नामी संत। इसलिए मैं इस घटना के बारे में कुछ बोल नहीं पाई। परिवार को भी डर था और उस वक्त महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे सख्त कानून भी नहीं थे।'
आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू के खिलाफ यौन प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता के परिवार ने गुरुवार को कहा है कि उन पर मामला वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़ित लड़की के पिता ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बताया कि आसाराम बापू की करीबी शिष्या पूजा बेन उनके घर आईं और उन्होंने इस मामले को समाप्त करने का अनुरोध किया। आसाराम के इंदौर स्थित आश्रम से संपर्क किए जाने पर इसके प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
लड़की ने पिछले सप्ताह यह आरोप लगाया था कि आसाराम के आश्रम में ठहरने के दौरान उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया था। राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज कर आसाराम को 30 अगस्त तक पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया है। 31 अगस्त तक व्यस्त रहने की बात करते हुए आसाराम ने पुलिस से और मोहलत मांगी है। आसाराम हालांकि, सभी आरोपों का खंडन कर रहे हैं।
मामला वापस लेने के लिए दवाब बना रहे हैं आसाराम
लड़की के पिता ने कहा, ''पूजा बेन हमारे घर आईं और मेरी पत्नी के पांव छुए और इस मामले को वापस लेने की मांग की और यह स्वीकारा कि आसाराम ने गंभीर अपराध किया है।'' उन्होंने हालांकि, कहा कि वह किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि आसाराम ने उनकी भावना और विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा, ''हमने उन्हें हमेशा भगवान माना और देखो उन्होंने क्या किया।''
सीबीआई जांच करालो, आरोप झूठा निकले तो फांसी पर लटका देना
पिता ने आसाराम के उस दावे की आलोचना की है जिसमें उन्होंने उन पर लगाए गए आरोपों को झूठा और षडयंत्र का हिस्सा कहा था। उन्होंने कहा, ''अगर उन्हें ऐसा लगता है, तब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच होने दें, अगर मैं षडयंत्र का दोषी पाया जाता हूं, मुझे फांसी देनी चाहिए और अगर वह दोषी पाए जाते हैं, उन्हें मृत्युदंड दिया जाए।''
इस बीच, लड़की के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां एक निरीक्षक, चार कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। स्थानीय विधायक सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को परिवार वालों से मुलाकात की थी।
आसाराम के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए याचिका
नई दिल्ली: एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपों का सामना कर रहे आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू के खिलाफ अदालत की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग को लेकर गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई। यह याचिका चेन्नई के एक वकील इरुदया नाथन ने दायर की है जिसमें उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम 2000 को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की है। याची वकील ने कहा है कि इस मामले में शीर्ष अदालत से संपर्क करने का मुख्य कारण आसाराम बापू के बेटे द्वारा किशोरी पीड़िता को लेकर की गई बयानबाजी है।
यदि आज आसाराम की गिरफ्तारी ना हुई तो अन्नजल त्याग दूंगा
शाहजहांपुर। जोधपुर में पेशी से ठीक पूर्व आसाराम के बीस दिन की मोहलत मांगने की अफवाहों पर पीड़ित छात्रा के पिता विचलित हो उठे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि केस खत्म होने के साथ ही आसाराम उनके पूरे परिवार का खात्मा करा सकते हैं। उनका कहना है कि अगर आज (शुक्रवार) उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरा परिवार ही अन्न-जल त्याग देगा।
आसाराम जेल जाने पर अन्न जल त्यागने की धमकी देते हैं लेकिन कोई मेरी पत्नी से कोई पूछे कि कब से खाना नहीं खाया। 15 अगस्त की रात की घटना के बाद से पत्नी ने अन्न त्याग दिया है। शारीरिक रूप से वह कमजोर हो रही हैं। खुद की भूख प्यास भी मर गई। उन्होंने आगाह किया कि काजू पिस्ता खाने वाले आसाराम तो शिष्यों को भड़काने के लिए अन्न जल त्यागने की धमकी दे रहे हैं। यदि वे 30 अगस्त को गिरफ्तार न हुए तो हम परिवार समेत अन्न जल अवश्य छोड़ देंगे।
पीड़िता की मां ने कहा कि अब दो ही परिणाम सामने होंगे, या तो आसाराम जेल जाएंगे या फिर वह खुद को खत्म कर लेंगी। बिलखती हुई बोलीं-बेटी की व्यथा देखी नहीं जाती। मेरी बहादुर बेटी घुट-घुटकर जी रही है।