भोपाल। राजधानी में प्रस्तावित चूनाभट्टी, अयोध्या नगर थानों के साथ ही तीन बडे सरकारी अस्पतालों एम्स, हमीदिया और जेपी अस्पतालों और भदभदा व गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल इलाके में पुलिस चौकियों को सरकार की हरी झंडी मिल गई है।
शासन ने दो थानों सहित शहर में आधा दर्जन चौकियों की स्वीकृति के गजटनोफिकेशन के साथ-साथ पुलिस बल की तादाद भी मुहैया करा दी है। फिलहाल जिला पुलिस इन थाने- चौकियों के युद्घ स्तर पर शासकीय भवन निर्माणों के लिए भूमि तलाशने के साथसाथ जल्द से जल्द इन थानों व चौकियों को शुरू करने अस्थाई तौर पर निजी इमारतें भी ढूंढ रही हैं।
मुख्यालय एसपी केबी शर्मा के अनुसार दो थानों सहित आधा दर्जन पुलिस चौकियों की स्थापना के लिए सभी शासकीय स्वीकृतियां मिल चुकी हैं। हम स्वीकृत थाना-चौकियों के स्थाई सरकारी इमारत के लिए कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से सरकारी भूमि के अलावा अस्थाई भवनों के लिए निजी इमारतें भी तलाश रहे हैं। हमारा लक्ष्य महीने भर के भीतर शहर में इन थानों व चौकियों की स्थापना करना है। नए थानों के लिए सात थानों के हिस्से टूटेंगे चूनाभट्टी थाना : चूना भट्टी थाने के लिए कमला नगर थाना का चूनाभट्टी इलाका, कोलार
तिराहा, कलियासोत-नेहरू नगर रोड इलाका लिया जाएगा। हबीबंगंज थाने का मनीषा मार्केट इलाका, आयुष्मान अस्पताल और शाहपुरा सी सेक्टर का इलाका लिया जाएगा, जबकि कोलार थाने का पुल से लेकर भोज यूनिवर्सिटी और कृष्णा हाउसिंग सोसायटी व नहर के आसपास की कॉलोनियां चूनाभट्टी थाने का हिस्सा होगी। अयोध्या नगर थाना : स्वीकृत थाने के लिए पिपलानी, अशोका गार्डन, छोला मंदिर और बिलखिरियां पुलिस थाने के हिस्से शामिल किए जाएंगे। इसमें जेके रोड स्थित दुर्गेश विहार के ह्ंूइई शोरूम से लेकर अयोध्यानगर चौकी, अर्जन नगर, भवानीधाम, संतोषी विहार, खेड़ापति मंदिर, मिनाल, चर्च एरिया, वृंदावन नगर आदि शामिल हो सकते हैं।