भोपाल। राजधानी में ग्रामीण भाजपा से जुड़े एक नेता की बीकॉम कर रही बेटी के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार भैंसाखेड़ी निवासी 19 वर्षीय युवती बीकॉम की छात्रा है। उसके पिता ग्रामीण भाजपा से जुडे बताए जाते हैं। युवती बुधवार को पीरगेट निवासी अपनी सहेली के घर डांस सीखने गई थी।
दोपहर 1.30 बजे वह घर लौट रही थी। भैंसाखेड़ी बस स्टॉप पर परिचित अमीन पुत्र अनीस खान अपने साथियों गोलू पुत्र बाला प्रसाद और जफर पुत्र अजीज खान के साथ खड़ा था। अमीन ने युवती को साथियों की मदद से जबरदस्ती पंचवटी स्थित अपने मकान पर ले गया। जहां डरा धमकाकर तीनों ने उसके साथ ज्यादती की।
आरोपियों ने घटना किसी को न बताने के लिए पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। घर पहुंची बदहवास पीड़िता ने शर्म के कारण कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए।
जहां पीड़िता ने परिजनों को घटनाक्रम के बारे में बताया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अमीन, जफर और गोलू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर ज्यादती का प्रकरण दर्ज कर लिया है।