गुरूजीयों का जीवन हुआ बर्बाद: अन्तिम आस शिक्षक दिवस का इंतजार

नरेन्द्र तिवारी। मध्यप्रदेश में गुरूजी शिक्षक 10-15 वर्षो से अपनी सेवाऐं दे रहे हैं पूरा जीवन बर्बाद कर लिया उसके बाद भी आज तक गुरूजीयों की सुध किसी ने नहीं ली गुरूजीयों के जीवन के साथ-साथ उनके बच्चो एवं परिवार का जीवन हीं बर्बाद हो चुका है।

सरकार गुरूजीयों को आश्वासन पर आश्वासन दे रहीं हैं फरवरी-13 में विधानसभा में गुरूजीयों सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जावेंगा लेकिन विचार गुरूजी मर जायेंगे तब सरकार करेंगी गुरूजीयों के हर बच्चे व परिवार की तरफ से सरकार को केवल बददुओं के सिवाय कुछ नहीं मिलेंगा।

मैं समाचार लिखने वाला एक गुरूजी का भाई हॅू और मैं एक स्वयं सेवक भी हॅू लेकिन मेरा इस मध्य प्रदेश सरकार पर से भरोसा ही उठ गया हैं केवल सभी बातें हवाओं में हो रहीं है उसका एक उदाहरण कि गुरूजी जिसका रोल नम्बर 503519 हैं जो अक्टूबर-12 के परीक्षा परिणाम में दोनो खण्ड में 40-40 अंक आये थे उसका व्यापम ने रिवाईज रिजल्ट में एक खण्ड में 39 अंक करके मुझ गुरूजी के भाई सहित करीबन 200 गुरूजीयों का जीवन बर्बाद कर दिया।

बाद में समाधान आनलाईन में व्यापम ने अपनी गलती सुधारी मैंने सभी जगह पत्र भी लिखे लेकिन उसका समाधान आज तक नहीं हो रहा हैं एक मजदूर से भी कम मजदूरी गुरूजीयों को मिल रहीं है जबकि सभी योग्यता उनके पास हैं। चुनाव करीब हैं देखते हैं सरकार गुरूजीयों को 5 सितम्बर 13 को षिक्षक दिवस पर कुछ तोहफा देगी।

गुरूजी शिक्षक दिवस पर अन्तिम आस लगाये बैठे हैं कि सरकार अनुउत्तीर्ण एवं ऐसे गुरूजी जिनका परीक्षा परिणामों गड़बड़ी हैं उनका निराकरण करती हैं या नहीं।

नरेन्द्र तिवारी
शाजापुर
मोबाईल 9827809595

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!