भोपाल। तीन दिन पहले लूट करने के बाद भाग रहे लुटेरे को पकड़ने वाली शुचिता सातपुते एवं सहयोगी विनय सिन्हा को आईजी उपेन्द्र जैन ने सोमवार को नकद इनाम से सम्मानित किया। इस दौरान शुचिता ने 15 हजार रुपए में से 10 हजार रुपए उत्तराखंड पीड़ितों को देने की घोषणा की।
उधर पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ में अब तक पांच लूट की वारदातों की जानकारी मिली है। शुक्रवार दोपहर सोनागिरी निवासी 26 वर्षीय शुचिता पत्नी अरुण सातपुते घर से पैदल ही स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में लाल रंग की यामाहा सवार एक बदमाश ने उसके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया था।
इस दौरान महिला ने साहस दिखाते हुए लुटेरे की बाइक को पीछे से पकड़ लिया था। लुटेरे ने बाइक की गति तेज कर दी, लेकिन महिला ने साहस का परिचय देते हुए बाइक को गिरा दिया था, जिससे बदमाश भी गिर गया। आसपास मौजूद छात्रों ने बाइक सवार लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।
इस दौरान काफी दूर तक घिसटने से महिला घायल भी हो गई थी। आरोपी कोल्हुआ कला गीता नगर निवासी रामकृष्ण चढ़ार पुत्र रामनारायण (32) ने अब तक लूट की पांच वारदातों का खुलासा किया है।
