रामगोपाल उवाच : यह तो बदतमीजी है

राकेश दुबे@प्रतिदिन। शायद रामगोपाल यादव प्रोफेसर कहलाते है ? मैं उन्हीं सांसद रामगोपाल यादव की बात कर रहा हूँ, जो समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य है और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दावा कर  रहे है की वे उत्तर प्रदेश को बगैर  अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के चला लेंगे| सामान्य ज्ञान रखने वाले लोग भी इसे बदतमीजी मान रहे है| शायद रामगोपाल जी यह नहीं जानते कि वे और उनकी सरकार चाह कर यह नहीं कर सकती|

अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है और राज्य की आवश्यकता के अनुसार उन्हें उस राज्य के काडर में पदस्थ किया जाता है| कोई भी राज्य सरकार अपने यहाँ अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की तैनाती की संख्या में कमीबेशी के अतिरिक्त कुछ और नहीं कर सकती| प्रत्येक राज्य में इन अधिकारियों की नियुक्तियां तो संविधान में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत ही होती है| राष्ट्रीय एकता भी काडर आवंटन की एक महत्वपूर्ण शर्त होती है|

अब किसी खनन कांड के आरोपियों को बचाने के लिए इस प्रकार के कुतर्कों का सहारा लिया जा रहा है | केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर तकरार को  उत्तर प्रदेश सरकार तैयार है| सच में यह “ सत्ता के तहत मिले अधिकारों का दुरूपयोग” है जिसे सामान्य भाषा में बदतमीजी ही कहा जाता है|




  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात स्तंभकार हैं।
  • संपर्क  9425022703
  • भोपाल समाचार से जुड़िए
    कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
    टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
    व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
    X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
    जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
    Ok, Go it!