भोपाल। कांग्रेस ने नईदिल्ली में, मध्य प्रदेश सरकार के मदरसों में भागवत गीता पढाये जाने के निर्णय पर सतर्कतापूर्वक ढंग से प्रतिक्रिया जताई और कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन साथ ही अन्य धर्मों की कुछ अंशों को भी शामिल करने की मांग की.
कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी धर्म अच्छे हैं. गीता पढाया जाये तो इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन अगर अन्य धर्मों से भी कुछ प्रसंगों को शामिल किया जाये तो अच्छा रहेगा.अफजल ने कहा कि उन्हें और चीजों को शामिल करना चाहिए. उन्हें बाइबल, कुरान और गुरुग्रंथ साहिब से भी कुछ अंश शामिल करना चाहिए.