भोपाल। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ही प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख होंगे। यह फैसला कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश की मौजूदगी में दिल्ली में चली दिग्गजों की मैराथन बैठक में ले लिया गया है।
यह भी तय हो गया है कि घोषणा पत्र समिति के प्रमुख पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी तथा आरोप पत्र समिति के प्रमुख विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह होंगे। सभी समितियों के सदस्यों के नाम तय करने का अधिकार मोहन प्रकाश पर छोड़ा गया है, वे पार्टी नेताओं से चर्चा कर यह काम एक सप्ताह में पूरा कर लेंगे।
इसके बाद कभी भी अधिकृत तौर पर समितियों की घोषणा कर दी जाएगी। गौरतलब है कि काफी पहले से चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम चल रहा है लेकिन नेताओं में मतभेद के चलते उनका नाम फाइनल नहीं हो पा रहा था। हालांकि कांग्रेस के अधिकांश नेता एवं कार्यकर्ता यह मानते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास ही वह आभा मंडल एवं भाषण शैली है जिसके जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता का मुकाबला किया जा सकता है।