भोपाल। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को एक पत्र लिखकर मांग की है कि एम्स भोपाल में प्रदेश के पत्रकारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ वर्किंग जर्नलिस्ट धनी वर्ग की श्रेणी में नहीं आता है और आज के समय में चिकित्सा बहुत महंगी हो गई है।
म.प्र. में मुख्यमंत्री सहायता निधि एवं जनसम्पर्क विभाग के पत्रकार सहायता कोष से पत्रकारों को जो चिकित्सा सुविधा हेतु राशि जो राशि मिलती है वह पर्याप्त नहीं होती। राशि पर्याप्त न होने के कारण वह अपना या अपने परिवार के सदस्यों का उचित उपचार नहीं करा पाता है। इतना ही नहीं वर्किंग जर्नलिस्ट अल्प वेतन भोगी होता है। महंगाई के इस युग में अल्प आय से परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में कठिनाई का सामना करना पडता है तब फिर महंगाई इलाज कराने में अपने आपको असमर्थ पाता है।
एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरुण बंछौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद को लिखे पत्र में पत्रकरों को भोपाल के एम्स में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हमारी इस मांग को स्वीकार करेंगे।