भोपाल। मध्य प्रदेश में बस किराए में आज से वृद्धि होने के साथ ही यात्रियों को एक और झटका लगा है। यात्री किराए में कम से कम औसतन 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बस संचालकों का दावा है कि उनके अनुरोध पर सरकार ने यात्री किराए में औसतन 11 प्रतिशत की वृद्धि की बात स्वीकार कर ली है और यह दरे आज से प्रभावशील हो गयीं।
संचालकों को कहना है कि डीजल टायर ऑयल और बस के विभिन्न पुर्जों के दामों में हाल के समय में काफी तेजी आयी है। इसकी तुलना में किराए में काफी लंबे समय से वृद्धि नहीं हुई।
संचालकों ने कहा कि यह वृद्धि बहुत अधिक नहीं है फिर भी इससे बस संचालकों को थोड़ी राहत मिलेगी। अभी तक यात्री किराया तय करने के लिए पहले पांच किलोमीटर पर पांच रुपए और फिर उसके बाद 80 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से निर्धारण किया जाता था। बढ़ी हुई दरों के अनुसार पहले पांच किलोमीटर तक सात रुपए और फिर 90 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया तय किया जा रहा है।
हालाकि लग्जरी और स्लीपर कोच बसों के किराए में और अधिक वृद्धि की बात सामने आई है। संचालकों का दावा है कि यह वृद्धि औसतन 11 प्रतिशत है और वह यात्रियों को बेहतर से बेहतर सेवाएं मुहैया कराने का प्रयास करेंगे।