यूनिवर्सिटी केम्पस में डिग्रियां बेचता एबीव्हीपी नेता दबोचा

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में डिग्री के फर्जीवाडे को लेकर सोमवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने डिग्री शाखा में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान शाखा में अनाधिकृत रूप से मिले एक छात्र नेता को हिरासत में लिया है, जिससे करीब एक दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों की डिग्रियां बरामद की गई हैं।

एसटीएफ ने इस संबंध में दस्तावेजों की छानबीन और जब्ती के लिए फिलहाल डिग्री शाखा को सील कर दिया।

छात्रा ने की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक छात्रा द्वारा एसटीएफ के आला अफसरों को शिकायत की गई थी कि विवि के कर्मचारियों की मिलीभगत से डिग्री की खरीद-फरोख्त का धंधा चल रहा है, जिसके चलते छात्रा के लिए महत्वपूर्ण डिग्री व अंकसूची जैसे दस्तावेज दलालों के हाथों में सौंपे जाते हैं। इसके एवज में यह छात्र नेता और दलाल मनमाने पैसे वसूल रहे हैं। शिकायत के बाद एसटीएफ ने औपचारिक पड़ताल शुरू कर दी थी।

कर्मचारियों से पूछताछ

इसी संबंध में सोमवार दोपहर बीयू स्थित डिग्री शाखा में दबिश दी गई। जहां 12 डिग्रियां लेकर घूम रहे छात्र नेता सज्जन सिंह परमार को हिरासत में ले लिया गया, जिससे इस मामले में शामिल अन्य दलालों व बीयू के कर्मचारियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। डिग्री शाखा में हुई कार्रवाई के समय कुलपति प्रो. निशा दुबे और रजिस्टार संजय तिवारी समेत विवि के आला अफसर मौजूद थे।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!